Latest Posts

नोआमुंडी प्रखंड के कादा जामदा पंचयायत के उलि हातू पिचुवा खेल मैदान में फुटबॉल मैच का समापन

Spread the love

नोआमुंडी प्रखंड के कादा जामदा पंचयायत के उलि हातू पिचुवा खेल मैदान में पिछले दो दिनों से चल रहे फुटबॉल मैच का समापन हो गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक श्री सोनाराम सिंकु थे, विधायक सोनाराम सिंकु का सम्मान आदिवासी परंपरागत नृत्य से किया गया और सम्मान पूर्वक उनको मंच तक लाया गया और पुष्प गुछ देकर उनको सम्मानित किया गया

फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक सोनाराम सिंह को के द्वारा फुटबॉल में की क ,मारकर किया गया फुटबॉल का फाइनल मैच मुर्गा बेड़ा की टीम और कलाइयां की टीम के बीच खेला गया जिसमें मुर्गा बेड़ा टीम 1 गोल से विजय रही बताते चले की इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था और इस फाइनल मैच मे विजेता टीम मुर्गा बेड़ा को 81000 नगद और एक चमचमाती ट्रॉफी विधायक सोनाराम सिंह को के हाथों से प्रदान की गई

और और फाइनल मैच की उपविजेता कलाइयां फुटबॉल टीम को 61000 नगद और चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को एक 40000 नगद और ट्रॉफी और चौथे स्थान पर पहुंचने वाली टीम को ₹31000 नगद और चमचमाती ट्रॉफी और पांचवें नंबर से आठवें नंबर तक आने वाली टीम को ₹15000 नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई आज के इस फाइनल मुकाबला कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिनकु, कादा जामदा पंचयत के पंचायत समिति सदस्य मंजू पूर्ति मुखिया हीरा मोहन पूर्ति और खेल समिति के सभी सदस्य और काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!