Latest Posts

नोवामुंडी काॅलेज में जे0एस0एल0पी0एस टीम ने लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया

Spread the love

नोवामुंडी,23 दिसम्वर: सोमवार को नोवामुंडी कॉलेज में देशभर में लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करने से सम्बंधित योजना – ‘3.0

नई चेतना अभियान’ के तहत बीपीएम रूपेश कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम में उपस्थित

जेंडर सीआरपी सावित्री नायक द्वारा साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 ,चाइल्ड हेल्प लाइन- 1098,वूमेन हेल्प लाइन नंबर 1091/1090 की जानकारी देते हुए कहा

कि महिलाएं किसी क्षेत्र में सुरक्षित नहीं हैं। शहर हो या गाँव के  गली-  कूचा, ट्रेन हो बस के सफर में, सार्वजनिक स्थल हो या कोई तीर्थ स्थल।

हर जगह ल़डकियों और महिलाओं से  छेड़छाड़ या बेड टचिंग  का मामला आम बात हो गई है। इनके विरुद्ध कड़े कानून के प्रावधान भी हैं

लेकिन, बावजूद इसके हम नारियों को ही आगे आना होगा तभी हम इस राक्षसी प्रवृति को जड़ से समाप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम में  जेएसएल पीएस के रूपेश ने कहा कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ एवं यौन उत्पीड़न के अंतर्गत महिलाओं के गरिमा के विरुद्ध उनके साथ हँसी- मज़ाक करना, अश्लील साहित्य या अश्लील फोटो दिखाना, अश्लील इशारे या उनके या उनके इच्छा के विरुद्ध सम्पर्क साधना, वाट्सउप,फ़ेसबुक, टेक्सट मैसेज करने का प्रयास करना, उनका पीछा करना, उनको घूरना ,उनसे शारीरिक स्पर्श का प्रयास करना या उनके सतित्व पर चोट पहुंचाने आदि पर भारतीय दण्ड संहिताओं पर कठोर कानून का प्रावधान है। जिससे कोई बचकर नहीं निकल सकता है।  उपस्थित डालसा जेटेया और महिला थाना के  प्रमिला पात्रों ने  सेक्सुअल हैरेस्मेंट के कानूनी प्रावधान के मौजूदा कानून के बारे में छात्राओं को जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्राओं को बाल विवाह प्रथा का पुरजोर विरोध करने को कहा। डायन हत्या, नारियों में फैली अंधविश्वास, दहेज व तिलक आदि को समाज के लिये निंदनीय बताया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी 17 सदस्यीय टीम के प्रति प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के  जागरूकता संबंधित कार्यक्रमों से छात्राएं जागरूक होंगीं, उनमें आत्मविश्वास का भाव उत्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!