
नोवामुंडी,21 दिसम्वर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार ( डालसा) के प्रतिनिधियों ने शनिवार को नोवामुंडी के संग्रामसाई कैंप में बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मृत युवक के से मुलाकात किये और उनके परिजनों को मदद का आश्वासन दिया. सनद रहे कि 18 दिसंबर बुधवार शाम की नोआमुंडी जैतगढ़ मुख्य मार्ग पर भारत पेट्रोल पंप के सामने सड़क दुर्घटना में प्रवीण ठाकुर उर्फ बंटी ठाकुर की दर्दनाक मौत हो गई और उनके छोटे भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था और टाटा स्टील अस्पताल नोआमुंडी में उनका इलाज चल रहा है. दुर्घटना में उनका बाएँ पैर टूट गया है, शनिवार
को चाईबासा जिला विधिक सेवा प्राधिकार डालसा के प्रतिनिधि पारा लीगल वालंटियर प्रमिला पात्रो मृतक के संग्राम स्थित क्वार्टर में जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उनके परिजनों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुफ्त विधिक सहायता, मुआवजा दिलाने में सहयोग का भरोसा दिलाया,साथ ही उन्हें इनका लाभ लेने के लिये कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गईंं.
फोटो- डालसा के प्रतिनिधि मृतक के परिजनों से मिलती हुई