
नोवामुंडी,21 दिसम्वर: नोवामुंडी में स्थित टाटा स्टील स्पोर्टस कम्पलेक्स में टाटा स्टील फाउंडेशन नोआमुंडी तथा उनके सहयोगी संस्था शंकर नेत्रालय के द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 21 दिसम्वर को पहले दिन कुल 30 लोगों के आंखों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. मालुम हो कि टाटा स्टील के स्टेडियम में चार दिनों तक विभिन्न गाँवों से आये ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच की गयी. इस दौरान कुल 390 लोगों के आंखों का स्क्रीन और जांच किया गया था और 155 लोगों के आंखों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए थे. मोतियाबिंद का ऑपरेशन 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक होगा.
फोटो- मोतियाबिंद आपरेशन के लिये पूर्व जाँच करते हुये डाॅक्टर