
नोवामुंडी,21 दिसम्वर: छोटामहुलडिया पंचायत में झारखण्ड सरकार के पंचायती राज विभाग और टाटा स्टील फाउंडेशन सीएसआर के तहत पंचायती राज की स्थायी समिति के विभिन्न समिति का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सुशांत कुमार के द्वारा दिया गया.इस ट्रेनिंग में सभी समितियों यथा निर्माण एवं विकास समिति, शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं सामाजिक वोल्फेयर समिति, महिला, शिशु, एवं सामाजिक कल्याण समिति, ग्राम रक्षा समिति, सामान्य प्रशासन समिति, एवं संचार समिति का विस्तारपूर्वक जानकारियाँ मास्टर ट्रेनर सुशांत कुमार के द्वारा दी गयी.ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना. पंचायत की स्थायी समिति सक्रिय रूप देने पर वल दिया गया. विभिन्न योजनाओं को पारित कर पंचायत के विकास हेतु नयी पहल हो तभी एक विकसित पंचायत,विकसित राज्य एवं विकसित भारत का सपना साकार हो सके।प्रशिक्षण में छोटामहुलडीहा पंचायत के मुखिया रीता सिंकू,पंचायत सचिव मनोरंजन लागुरी, रोजगार सेवक दीपक कुमार तिरिया, पोखरिया ग्राम के मुंडा कैलाश चंद्र दास, छोटामहुलडीहा के मुंडा हरीश हेस्सा, सभी वार्ड सदास्या, दोस्त, आगनवारी सेविका, सहिया, जल सहिया, कृषि सखी, बागवानी सखी, एस्पायर के कार्यकर्ता, टाटा स्टील फाउंडेशन के फेलो सुमंत कुमार गोप, सुरेंद्र सिंकु, और ग्रामीण उपस्तिथ थे।