Latest Posts

रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से होंगे सम्मानित

Spread the love

दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डेन रीच में आयोजित 69वां रेल सप्ताह समारोह कार्यक्रम जोनल लेवल में टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार महाप्रबंधक द . पू रेलवे द्वारा विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार ( वी आर एस पी ) से सम्मानित किए जाएंगे ।
संतोष कुमार अपने विभागीय आवंटित कार्यों को नियमित उन्नत पूर्वक करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के लोको पायलट प्रशिक्षण केंद्र में चालक और सहायक चालक दल को आपदा प्रबंधन कार्य में कौशलता की प्रशिक्षण के साथ वन्य जीव प्राणी के सुरक्षा संरक्षण के कार्यों कीर प्रशिक्षण देने में बहुमूल्य योगदान की विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए जाएंगे । सम्मान समारोह कार्यक्रम कला मंदिर ऑडिटोरियम शेक्सपियर सारानि , थियेटर रोड गाडैन रीच कलकत्ता में 26 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी । मालूम हो भारत सरकार गृह मंत्रालय महानिदेशक नई दिल्ली अग्नि सेवा नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक डायरेक्टर जनरल द्वारा रजत पदक सम्मान से सम्मानित किये जाने की भी घोषणा की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!