Latest Posts

छोटे शहरों में डब्ल्यू ओ डब्ल्यू स्किन साइंस की धमाकेदार बढ़तमीशो पर, 5 गुना राजस्व वृद्धि का लक्ष्य

Spread the love

रांची। पर्सनल केयर और वेलनेस में अग्रणी कंपनी डब्ल्यू ओ डब्ल्यू स्किन साइंस ने भारत के टियर-2 और छोटे शहरों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पिछले एक साल में कंपनी ने इन बाजारों से 10 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। यह उपलब्धि मीशो के साथ की गई रणनीतिक साझेदारी के जरिए हासिल हुई, जिससे इन क्षेत्रों में प्राकृतिक उत्पादों की मांग में तेजी आई है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह आने वाले 12 महीनों में मीशो पर सालाना राजस्व (एआरआर) में 5 गुना वृद्धि का लक्ष्य रखती है। इस साझेदारी के तहत फेसवॉश, परफ्यूम, सीरम, क्रीम, शैंपू, हेयर ऑयल, सनस्क्रीन, एलोवेरा जेल और हेल्थ ड्रिंक्स जैसे उत्पादों की मांग बढ़ने से ऑर्डर्स में 10 गुना इजाफा हुआ है। इस संबंध में डब्ल्यू ओ डब्ल्यू स्किन साइंस के को-फाउंडर मनीष चौधरी ने बताया कि मीशो के साथ साझेदारी ने हमें टियर-2 और छोटे शहरों में ग्राहकों के बीच ब्रांड निष्ठा बनाने का मौका दिया है। विशेष छूट और आकर्षक ऑफर्स के जरिए हम लाखों नए ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं। यह बढ़त उभरते बाजारों में हमारी संभावनाओं को दर्शाती है। मीशो की बिजनेस जनरल मैनेजर मेघा अग्रवाल ने कहा कि हम डब्ल्यू ओ डब्ल्यू जैसे ब्रांड्स को छोटे शहरों के ग्राहकों से जोड़ने में मदद कर रहे हैं। हमारी पहुंच इन बाजारों में उच्च गुणवत्ता वाले, किफायती पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की मांग को पूरा कर रही है। डब्ल्यू ओ डब्ल्यू स्किन साइंस की यह प्रगति टियर-2 और छोटे शहरों में अपार संभावनाओं का संकेत देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!