Latest Posts

कांड्रा मोड़ में जिला क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन 22 दिसंबर को,चयनित खिलाड़ियों को16वीं झारखंड राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में मिलेगा भाग लेने का मौका

Spread the love

14वां सरायकेला-खरसावां जिला क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 22 दिसंबर को कांड्रा मोड़ मैदान में सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें चयनित खिलाड़ियों को 31 दिसंबर को आयोजित होने वाली 16वीं झारखंड राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में जमशेदपुर में भाग लेने का अवसर मिलेगा।उक्त जानकारी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में निम्न आयु वर्ग पुरुष-महिला वर्ग -10 किमी, अंडर-20- बालक वर्ग -8 किमी, अंडर -20 बालिका- 6 किमी, अंडर-18 -बालक – 6 किमी, अंडर -18- बालिका – 4 किमी, अंडर -16- बालक व बालिका – 2 किमी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए 100 रूपये नामांकन शुल्क रखा गया है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को एएफआई यूआईडी कार्ड बनाना जरूरी है, क्योंकि तभी वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। यूआईडी बनाने के लिए करमू मंडल से खिलाड़ी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!