Latest Posts

क्रिसमस मैजिक ड्रेस लाइक सांता क्लॉस और पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा कला का जादूआईफा इंटरनेशनल, रांची

Spread the love

रांची स्थित आईफा इंटरनेशनल स्कूल में 15 दिसंबर को क्रिसमस मैजिक ड्रेस लाइक सांता क्लॉस और पेंटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने

अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने सांता क्लॉज, और क्रिसमस थीम पर आधारित विभिन्न रंग-बिरंगे वेशभूषा पहनकर मंच पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। उनकी मासूमियत और अदाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया।वहीं, पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने क्रिसमस के त्योहार, परिवार,

और उत्सव की खुशी को अपनी कल्पना और रंगों के जरिए जीवंत कर दिया। उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स ने न केवल उनके हुनर को उजागर किया, बल्कि क्रिसमस की सच्ची भावना का संदेश भी दिया।आईफा इंटरनेशनल के डायरेक्टर मोहम्मद साबिर हुसैन ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और बच्चों के उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा, “इस प्रकार की

प्रतियोगिताएं बच्चों की रचनात्मकता को निखारने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करती हैं।”आईफा इंटरनेशनल की उपनिदेशक शगुफ्ता बानो ने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को धन्यवाद दिया और कहा कि, “ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है।”कार्यक्रम का समापन सांता क्लॉज द्वारा बच्चों को तोहफे और मिठाइयां बांटने के साथ हुआ। पूरे परिसर में क्रिसमस का उल्लास और जादू महसूस हो रहा था। पेंटिंग में विजेताओं के नाम इस प्रकार है। जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार आयत आलम को मिला द्वितीय पुरस्कार अफान तथा तृतीय पुरस्कार हरियाणा मेहता आपको मिला सीनरी ग्रुप में प्रथम पुरस्कार रौनक दत्ता द्वितीय पुरस्कार अलीशा तथा तृतीय पुरस्कार शर्मिष्ठा लोहार को मिला। ड्रेस में प्रथम पुरस्कार हमार अब्दुल्ला, हूमरा तथा आईना को मिला। आयशा शिफा तथा मिस्कत को सीनियर ग्रुप के ड्रेस कंपटीशन में प्राइज मिला। निर्णायक मंडली में रेहान अख्तर, शगुफ्ता बानो,तथा अली अब्बास थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आलिया उबेद, अल्मा हसन तथा हुमायूं कबीर का साथ रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!