Latest Posts

राजद कोटे से मंत्री बनाए गए गोड्डा के विधायक संजय प्रसाद यादव शनिवार को सपरिवार रांची- टाटा नेशनल हाईवे संख्या 33 स्थित प्राचीन देवड़ी मंदिर पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया.

Spread the love

हेमंत सरकार में राजद कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने के बाद संजय प्रसाद यादव ने माता देवड़ी मंदिर के दरबार में हाजिरी लगाई और राज्य को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए माता से आशीर्वाद लिया.मालूम हो कि राज्य में दोबारा महागठबंधन की सरकार बनने और राजद को मंत्रिमंडल में प्रमुख पद दिए जाने की कामना राजद प्रदेश महासचिव सह जमशेदपुर पूर्वी के प्रभारी व आदित्यपुर नगर परिषद के

पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने मां देवड़ी से की थीं. मन्नत पूरी होने पर पुरेंद्र भी देवड़ी मंदिर पहुंचे पहुंचे और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं मीडिया से बातचीत के क्रम में मंत्री ने मां देवड़ी के प्रति अपनी आस्था जताते हुए राज्य को उन्नति के पथ पर ले जाने का संकल्प लिया और कहा कि राज्य का हर वर्ग वर्तमान सरकार के कार्यशैली से लाभान्वित होगा. मुख्यमंत्री ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उनके उम्मीद पर खरा उतरने का

पूरा प्रयास किया जाएगा. उनकी पहली प्राथमिकता राज्य से पलायन रोकना, उद्योग हित में नीतिगत फैसले लेना और यहां के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी उपलब्ध कराना रहेगा. जनता ने जो जनादेश दिया है उसका हर हाल में सम्मान किया जाएगा. जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.वहीं पुरेन्द्र नारायण सिंह ने भी मन्नत पूरी होने पर मां देवड़ी के प्रति आस्था जताते हुए कहा कि मां से जो मांगा वह मिल गया है। अब राज्य खुशहाली के पथ पर कैसे अग्रसर हो इसके लिए महागठबंधन की सरकार

को गंभीरता से काम करना होगा. खासकर सरकार में राजद को जो जवाबदेही मिली है वह एक महत्वपूर्ण जवाबदेही है. कोल्हान प्रमंडल को औद्योगिक नगरी कहा जाता है मगर पूर्व की सरकार के गलत नीतियों के कारण यहां के मजदूरों को ना तो न्यूनतम मजदूरी मिल पा रहा है ना ही पलायन रुक रही है. कई कंपनियां बंद पड़ी है.

इन सभी विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए नीतिगत फैसले लेने होंगे ताकि जनता की उम्मीदें पूरी हो सके और राज्य खुशहाली के पथ पर आगे बढ़ सके. साथ ही प्रदेश में राजद का जनाधार बढ़े.इस अवसर पर इंटक के प्रदेश महासचिव एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के असिस्टेंट

सेक्रेटरी नितेश राज,राजद के वरिष्ठ नेता एसएन यादव, एसडी प्रसाद, सकला मारडी, अजय कुमार आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!