Latest Posts

कांके रोड के जज कॉलोनी से हरमू के सहजानंद चौक तक बनेगा फ्लाईओवर

Spread the love

झारखंड सरकार ने रांची के हरमू क्षेत्र में एक नया फ्लाईओवर निर्माण करने की प्रक्रिया को गति देना शुरू कर दिया है. यह फ्लाईओवर कांके रोड स्थित जज कॉलोनी से हरमू सहजानंद चौक तक विस्तारित होगा. परियोजना का उद्देश्य इस क्षेत्र में यातायात को बेहतर और तेज़ बनाना है.अगले दो से तीन महीने के अंदर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। हरमू फ्लाई ओवर के निर्माण में लगभग 300 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जाएंगे, इस फ्लाइओवर की लंबाई 3.5 किलोमीटर होगी। फिलहाल हरमू से कडरू रेडिशन ब्लू तक फ्लाईओवर के निर्माण के लिए परामर्शी की तलाश जारी है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट के लिए एक कंपनी ने 34 फीसदी कम रेट पर टेंडर भरा है। पथ विभाग इसकी समीक्षा कर रहा है।
हरमू फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाएगा। इसकी वजह यह है कि इस सड़क से वीवीआईपी मूवमेंट अधिक होता है। यह फ्लाईओवर कांके रोड स्थित जज कॉलोनी से हरमू सहजानंद चौक तक बनेगा। सूचना भवन चौराहा के पास से फ्लाईओवर चढ़ेगा, जो रातू रोड चौक, शनि मंदिर, गाड़ीखाना चौक, किशोरगंज चौक, भारत माता चौक होते हुए सहजानंद चौक पर जाकर उतरेगा। सहजानंद चौक के पास एक रैंप बनाया जाएगा, ताकि कडरू मार्ग से आने वाले वाहन फ्लाईओवर पर चढ़ सकें। दूसरा रैंप गौशाला चौक के निकट बनाया जाएगा, ताकि रातू रोड और पहाड़ी मंदिर से आने वाले वाहन फ्लाईओवर में चढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!