
विश्व एड्स दिवस पर गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र में रैली निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा डॉ लक्ष्मी कुमारी ने की। उन्होंने बताया कि जागरूकता ही एड्स का बचाव है। इसका हमें ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करना चाहिए। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1097 पर कोई भी व्यक्ति एड्स के बारे में जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि एड्स मुख्यत: संक्रमित मां से उसके बच्चे में, असुरक्षित यौन संबंध से, संक्रमित सुई या सिरिंज से संक्रमित रक्त के चढ़ाने से फैलता है। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाल रिबन से एड्स अवेयरनेस का सिंबल लगाकर मौजूद थे। मौके पर डॉ अंजू कुमारी नवीन कुमार एवं अन्य मौजूद रहे।