Latest Posts

नशा के बढ़ते कारोबार के खिलाफ दीनदयाल सेवा संघ और संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ कल करेगी हल्ला बोल कार्यक्रम बारीडीह दुर्गापूजा मैदान से पैदल यात्रा निकालकर चलाएगी जागरूकता अभियान

Spread the love

जमशेदपुर। जमशेदपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्र में नशा का अवैध कारोबार चरम पर है। नशा के कारण शहर में अपराध का ग्राफ भी बढ़ रहा है। शहर की युवा पीढ़ी में तेजी से नशे की लत फैल रही है। वहीं 15 से 25 वर्ष के युवा वर्गों में नशे की लत तेजी से फैल रही है। यह नशा शराब या सिगरेट का नहीं है, बल्कि ब्राउन शुगर, गांजा, डेंडराइट और नशीली दवाओं का है। इस तरह के नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। युवाओं में नशे के दुष्प्रभाव को लेकर दीनदयाल सेवा संघ लगातार नशा विरोधी जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में, रविवार को दीनदयाल सेवा संघ एवं सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के संयुक्त तत्वावधान में बारीडीह दुर्गापूजा मैदान में संध्या 4 बजे हल्ला बोल कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। इस दौरान पैदल यात्रा सह जागरूकता मार्च के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभाव पर सचेत किया जाएगा।

कार्यक्रम की सफलता को लेकर शनिवार को दीनदयाल सेवा संघ की महत्वपूर्ण बैठक गोलमुरी में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष शशिकांत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संरक्षक शिवशंकर सिंह, महामंत्री सतीश मुखी, अंशुल कुमार एवं भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार मुख्यरुप से शामिल हुए। बैठक में अभियान की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया। संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि पूरी दुनिया नशे की लत के खतरे का सामना कर रही है, जिसका व्यक्ति, परिवार और समाज के एक बड़े वर्ग पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि शहर में नशा के उपयोगकर्ता बढ़े हैं, जिनमें बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता वयस्क आयु वर्ग के हैं। लिहाजा हमें नशा मुक्त अभियान के उद्देश्य को लेकर लोगों तक पहुंचना होगा। उन्होंने रविवार को होने वाले नशा विरोधी अभियान में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने और मुहिम को बल देने की अपील की। इस अवसर पर कोशिश एक मुस्कान लाने की के सदस्य हन्नी परिहार, पप्पू कुमार, राजेश सिंह, पीयूष ईशु, राजा अग्रवाल, छविराज दहल, सुमित सिंह, भरत भूषण मिश्रा, कुणाल शर्मा, राकेश गिरी, संजू सिंह, सुबोध सिंह समेत अन्य सदस्यगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!