Latest Posts

नोवामुंडी में आत्मा एनजीओ एवं किसान मित्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Spread the love

नोवामुंडी,5 नवम्बर: मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एनजीओ आत्मा के पदाधिकारियों एवं प्रखंड के किसान मित्रों ने जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान मतदाताओं को शपथ दिलाई गई. यह रैली प्रखण्ड कार्यालय से निकल कर ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे फाटक से होते हुए कोल्हान हटिंग,तोडेतोपा,बाजार बस्ती, स्टेशन रोड होते हुए पुन: बाजार चौक पहुँची.

बाजार चौक में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक जय श्री ने कहा, 13 नवम्बर को विधान सभा का आम चुनाव है, इसमें अपनी भागीदारी निभानी है. हम खुद भी वोट देने जाएं और अपने साथ अपने आसपास के लोगों को भी मतदान केंद्र वोट देने के लिये ले जाएँ.  लोकतंत्र का महापर्व 5 साल में एक बार आता है इसलिए हम सबों को अपने सारे काम छोड़ कर 13 नवम्बर के दिन अपने मतदान केंद्र मतदाता सूचना पर्ची और अपना आईडी प्रूफ लेकर जाना है.

मतदाता जागरुकता रैली कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी कृति धर महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह देव, आत्मा के बीटीएम राज मोहम्मद, एटीएम जय श्री, बाल विकास परियोजना विभाग की महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती देवी, पुष्पा लकडा,प्रखंड अनुसेवी सरस्वती देवी, किसान मित्रो में ईश्वर नायक, रोया चातोंबा,अजय हेंब्रम,बासमती माझी,और अन्य किसान मित्र उपाथित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!