
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने आज गुरूवार 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का 25 अक्टूबर को आखिरी दिन है। इससे एक दिन पहले कई दिग्गज पर्चा भर रहे हैं। इनमें झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हैं। बता दें कि, हेमंत सोरेन झारखंड में तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं और वह 2014 से बरहेट से विधायक हैं।इस मौके पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिन्होंने उत्साह के साथ हेमंत का स्वागत किया. हेमंत सोरेन ने नामांकन के बाद कहा कि उनकी पार्टी क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है.