Latest Posts

गम्हरिया के खूचीडीह मे विद्युत विभाग द्वारा पोल लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध कहा विभाग मनमानियों को करे बंद बरना होगा उग्र आंदोलन देखें:VIDEO

Spread the love

आज दुग्धा पंचायत अंतर्गत एएमसी खुचिडीह फुटबॉल मैदान में खुचिडीह के ग्राम प्रधान सह मांझी बाबा वीरधान मांझी की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बिजली विभाग के ग्रामीणों को बिना सूचना दिए गांव में अपनी मनमानी से छ: विद्युत खंभे लगाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया. उन्होंने कहा कि बिना कि बिना किसी ग्रामसभा किए ही पोल लगाने का कार्य शुरू किया गया है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसको लेकर आज ग्रामीणों ने अपने पारंपरिक औजारों के साथ विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया .

वहीं इस मौके पर आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा पार्टी के अध्यक्ष व मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी ने कहा कि बिजली विभाग ग्रामीणों को बिना सूचना दिए गांव में बिजली खंभा लगाने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर हो या सरकारी सेक्टर हो बिना अनुमति लिए गांव में बिजली खंभा लगाने का कार्य नहीं किया जा सकता है उन्होंने कहा कि सभी ग्राम वासी इसका विरोध करेंगे. संग्राम मार्डी ने कहा कि बिजली विभाग के इस कार्य से विभाग ग्रामीण काफी आक्रोशित है .

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के इस कार्य से ग्रामीण एवं क्षेत्र के समस्त आदिवासियों ने विद्युत विभाग के विरोध में महा आंदोलन करने का संकल्प लिया है. वहीं ग्राम प्रधान सह मांझी बाबा वीरधान मांझी ने कहा कि विद्युत विभाग ने हम लोगों को बिना सूचित किए गांव में खंभे लगाने का कार्य शुरू किया है ,जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग को इसकी सूचना ग्रामीणों को देनी चाहिए थी. इसी के विरोध में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया . उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बिना सूचना दिए किए जा रहे इस कार्य के संबंध में यहां के स्थानीय विभाग को अवगत कराएंगे .

वहीं इस ग्राम सभा में मुख्य रूप से मांझी बाबा सह ग्राम प्रधान वीरभान मांझी, आदिवासी मूलवासी रक्षा मोर्चा के संग्राम मार्डी, जोग मांझी भगवत बास्के, पूर्व वार्ड सदस्य भरत हांसदा, दशरथ हेंब्रम ,शिवनाथ बेसरा, काली हांसदा, बाबूराम मांझी, रुपमती हांसदा, लक्ष्मी हांसदा, सुखमति बास्के, सोनिया मार्डी, सुमित्र सोरेन , साकरो बास्के, पुतुल हांसदा , गुरूवारी बास्के,सुनीता हांसदा,उर्मिला मार्डी, सुनीता बास्के उपस्थित रही .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!