
नोवामुंडी,20 अक्टूवर: नोवामुंडी के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित धन की देवी मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं की विधिवत पूजा अर्चना के बाद रविवार की संध्या यहाँ के ओडिया तालाब में विसर्जन कर दिया गया. नोवामुंडी बाजार,संग्रामसाई,सेंट्रल कैंप,बालीझरन,जोजोकैंप, रेलवे स्टेशन

बस्ती,टोंटोपोसी गाँव,पचायसाई गाँव के पूजा पंडाल तथा कोल्हान हटिंग पूजा पंडाल में महिलाओं ने सिंदूर दान कर और माँ लक्ष्मी की प्रतिमा से गले लग कर धन की देवी लक्ष्मी को भाव भीनी विदाई दी गई. माँ को विदा करते समय

सबकी आंखें भर आईं थीं. पूजा कमितियों के द्वारा गाजे बाजे के साथ झूमते हुए,ठूमके लगाते हुये माँ लक्ष्मी का विसर्जन लखनसाई के ओड़िया तालाब में देर शाम कर दिया गया. यहाँ काफी शान्ति पूर्ण तरीके से विसर्जन संपन्न हो गया. विसर्जन जुलूस में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक थीं.