
नोवामुंडी,16 अक्टूवर: कुमारडुँगी थाना क्षेत्र के महुलडीहा गाँव में मंगलवार को लगभग डेढ़ बजे दिन में डायन के नाम पर एक वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से मार कर महेंद्र बोयपाई ने बेरहमी से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये थे. थाना प्रभारी विनोद पासवान ने सूचना मिलते ही पुलिस वल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. खबर के अनुसार, मृतका महुलडीहा गावं की 67 वर्षीय वृद्ध महिला पार्वती हेम्ब्रम थी. इधर, कुमारडुँगी थाना प्रभारी विनोद पासवान ने बताया, महुलडीहा की वृद्व महिला की डायन के नाम पर हत्या हुई है. आरोपी महेंद्र बोयपाई को गिरफ्तार किया गया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेजा गया.