
कांड्रा में रविवार देर शाम करीब 7 बजे सड़क से गुजर रही एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। चालक ने मोटरसाइकिल से कूदकर अपनी जान बचा ली प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक कांड्रा मोड़ निवासी सादिर गोल कांड्रा मोड़ से मिनरल वाटर पानी लेने कांड्रा बाजार आरहा था की जैसे ही ,

कांड्रा बाजार स्टेशन चौक पहुँचा कि बाइक में आग लग लग गयी आग को देख युवक बड़ी ही साहस से बाइक से कूद गया वहीं राहगीरों में भी मोटरसाइकिल में आग लगी देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

कांड्रा निवासी हरे कृष्ण मालवीय ने अग्निशमन यन्त्र के सिलेंडर से मोटरसाइकिल में लगे आग को बुझाया और कांड्रा थाना के आरक्षी रविंद्र सिंह मोटरसाइकिल पर पानी डाला जिसके बाद आग बुझ पाई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक मोटरसाइकिल 70 प्रतिशत से अधिक जल चुकी थी। हालांकि आग किस कारण लगी यह पता नहीं चल पाया।