Latest Posts

BREAKING:कांड्रा: चोरों के हौसले हुए बुलंद, दिन में चोरी,कांड्रा के नीलांचल कंपनी में कार्यरत मजदूरों के घर का ताला तोड़कर कि 6 घरों में चोरी , जांच में जुटी पुलिस,देखें:VIDEO

Spread the love
https://youtu.be/hL7bxxiLq2g

आज सुबह चोरों ने कांड्रा थाना क्षेत्र के बानाडूंगरी में किराए के मकान में रह रहे छ: किरायेदारों के घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली .वे सभी किराएदार रघुनाथपुर स्थित नीलांचल कंपनी में कार्यरत हैं .

चोर किरायेदारों के घर से बक्सा सहित सभी सामानों को खंगाल कर एटीएम के साथ-साथ नकद पैसा और मोबाइल लेकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार सभी किराएदार नीलांचल कंपनी में कार्यरत है. आज सुबह वे ड्यूटी गए थे जब वे घर आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है ,

और उनके घर में चोरी कर लिया गया है. आपको बता दें कि किरायेदार अरुण कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 1600 नकद और एटीएम कार्ड, विवेक महतो के घर से एक मोबाइल , नकद 200 और बैग लेकर फरार हो गए, वहीं संजय मायती ,

सागर मुखर्जी, मानस पडिया, पुसून उपाध्य ,वृहस्पति महतो और नयन महतो के घर का ताला तोड़कर चोर सामान लेकर फरार हो गए. वहीं सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!