
बुरुडीह पंचायत के सालामपत्थर गाँव में आदिम जुवान जिमिद गाँवता की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, इसशिविर का शूभारंभ सिद्धू – कान्हू के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया किये। इस शिविर में विभिन्न गाँव से आये युवक 150 यूनिट रक्त के संग्रह के लिये अपना रक्तदान किया,

इस कार्यक्रम में इसमें मुख्य अतिथि बोड़ो पीड़ परगना बाबा – नन्दलाल टुडू झामुमो के केंद्रीय सदस्य – कृष्णा बास्के , 75वाँ रक्तदाता – राजेश मारडी जी, बुरुडीह पंचायत के पूर्व मुखिया – सोखेन हेमब्रोम , पूर्व जिला परिषद सदस्य – सुधीर महतो देव मारडी जी, पप्पू मुर्मू,लक्ष्मण टुडू, सीताराम हेमब्रम, 33 बार संभू टुडू, गणेश

टुडू,लक्ष्मण टुडू,बलराम सोरेन, सुधीर किस्कू,समीर टुडू, होपना बेसरा, देवीलाल बेसरा आदि मौजूद रहे।इस दौरान मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन करना बहुत अच्छा बात है साथ ही बहुत पुण्य का भी काम है ।उन्होंने बताया कि रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि रक्तदान से बड़ा दान और कोई भी नहीं है ।इसलिए सभी को अपना रक्तदान अवश्य करना चाहिए