
नोवामुंडी,9 अक्टूवर: प्रखण्ड क्षेत्र के सभी 135 आँगनबाड़ी केंद्रों की सेविका तथा सहायिका 5 अक्टूबर से अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चली गयी. सहायिका व सेविकाओं के अनिश्चित कालीन हडताल पर चली जाने से प्रखंड क्षेत्र की 1132 गर्ववती महिलाओं की जिंदगी संकट में पड गयी है. वहीं,1235 धात्री माताओं के पौष्टिक आहार बंद हो गया है.

यहाँ 6808 शिशु हैं, जिन्हें 0-6 महीने तक पौष्टिक आहार और उचित देखबाल भी बंद हो गयी. प्रखंड में 3-6 आयु सीमा के बच्चों की संख्या 3947 हैं इन केंद्रों में चुल्हा जलना बंद हो गये.

यहाँ की आँगनबाड़ी सेविका रीना देवी, संगीता चातोम्बा, भारती चातोंबा, बाली पुरती, चांदमानी तिरिया, सहायिका रोकी चातोंबा,मोती चातोंबा, सेविका अनिता देवी , उषा गोप,जयंती बारजो व उपमा नायक आदि ने बताया कि सरकार सिर्फ आश्वासन देकर अपना काम निकाल रही है.