Latest Posts

गणेश पूजा मैदान में लग रहे सब्जी बाजार से टाटा स्टील के कर्मी हुए परेशान , जिला प्रशासन से लगाई गुहार

Spread the love

जमशेदपुर : बी.एच.एरिया, कदमा में लग रहे सब्जी बाजार से स्थानीय टाटा स्टील कंपनी क्वार्टर में रह रहे लोग रोजाना परेशानियों का सामना करने को मजबूर है। इसको लेकर स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल ने 27 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त और एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा। लेकिन उक्त विषय पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है।उनका कहना है कि कोविड-19 काल में अर्थात 2019- 20 से जिला प्रशासन के निर्देश पर गणेश पूजा मैदान, बी.एच. एरिया, कदमा में सब्जी बाजार लग रहा है वह आज भी बदस्तूर जारी है। सामान्यतः आम दिनों में इससे बहुत ज्यादा समस्या नहीं होती है। पर विशेषकर गणेश पूजा से छठ पर्व तक जब यह बाजार विस्थापित होकर 39/एच6 से लेकर 51/एच6 इनर सर्किल रोड पर अवस्थित क्वाटरों के समक्ष लगने लगती है तो यहाँ रह रहे लोगों को काफी कष्ट का सामना करना पड़ता है। सब्जी बाजार में भीड़- भाड़ होने के कारण अत्याधिक शोर-गुल के कारण घरों के भीतर रहना दूभर हो जाता है। घरों से दुपहिया वाहन लेकर निकलना भी एक भारी समस्या बन जाती है। अगर किसी के घर में कोई विशेष परिस्थिति जैसे पूजा-पाठ का आयोजन हो रहा हो तो बिल्कुल प्रतिकुल परिस्थितियाँ पैदा हो जाती है। किसी दुःखद घटना अर्थात कोई गंभीर रूप से बीमार हो जाता है, अपने चार पहिया वाहन से लेकर अस्पताल ले जाने में भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि पूजा काल (गणेश पूजा से लेकर छठ पर्व तक) में इस सब्जी बाजार को उपरोक्त घरों के समक्ष न लगाकर कहीं अन्यत्र लगाने की व्यवस्था की जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में निखिल कुमार, सूरज महतो, एल एन सिंह, तुलसी मुखी, संजय कुमार झा, सुनील कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, घनश्याम मिश्रा एवं अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!