Latest Posts

सरायकेला। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जायज : सुमन कारूवा

Spread the love

मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को जायज ठहराया ज्ञात हो कि सरायकेला नगरपालिका क्षेत्र के अधिन कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने विगत 23/08/2024 से हड़ताल पर छह सूत्री मांगों को लेकर बैठे हुए हैं,जिस कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है , सफाई कर्मचारियों का कहना है जबतक हमारी छह सूत्री मांगों को सरकार पूरा नहीं करेगी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे, हड़ताल का नेतृत्व झारखंड लोकल बाडिज इंपलाइज फेडरेशन की ओर से किया गया है , हड़ताल से जगह जगह कचरे का अंबार लग गया है, विभिन्न स्थानों पर रखें गये डस्टबिन में भी कचरा भर गया है जिससे मच्छर, मक्खियों का प्रकोप भी बढ़ गया है, काफी दुर्गन्ध आने से रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है राहगीरों को मुंह नाक बंद कर आना जाना पड़ता है , मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने संज्ञान लेते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है, महीनों से मनरेगा कर्मी, राजस्व कर्मी, एवं कई विभागों के कर्मी अपने अधिकार के लिए सड़कों पर बैठे हैं, आउटसोर्स कर नगर पंचायत कर्मी सहित सभी विभागों में आउटसोर्स के एजेंसियो के माध्यम से कार्य करायें जाने से मजदूरों को एजेन्सीयों द्वारा मजदूरी का भूगतान सही समय पर नहीं दिया जा रहा है न्यूनतम मजदूरी तत्काल सरकारी दर पर भूगतान करने की मांग प्रशासक एवं संबंधित अधिकारियों से सुमन कारूवा ने की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!