एक तरफ जिला पुलिस- प्रशासन मुख्यमंत्री के जोहार यात्रा की तैयारी में जुटा है दूसरी तरफ तमाम सुरक्षा को धत्ता बताकर आदित्यपुर में चोर सक्रिय हैं। रविवार दोपहर दिनदहाड़े थाना से दो सौ मीटर पर स्थित शेर- ए- पंजाब चौक से चोर ने बाइक चोरी कर ली। चोर की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है है। बताया गया कि गम्हरिया के सामरम निवासी राकेश कैवर्त सुबह दस बजे बाइक खड़ी कर अल्ट्रासाउंड कराने गया था। वापिस लौटने पर बाइक गायब पाया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे कार्रवाई की मांग की है।