
स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर भारत के प्रति देशभक्ति को अपनी कला कराटे के माध्यम से कराटे ट्रेनर लक्ष्मी कुमारी ने प्रस्तुति करवाई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में BSL SAIL के CGM श्री भास्कर उपस्थित रहे ।साथ में गुआ सेल के अन्य अधिकारी गण एवं महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती स्मिता भास्कर जी समेत महिला समिति के अन्य सदस्य गण भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में गुआ के तीन स्कूलों के बच्चों ने परेड ,डांस ,संगीत ,झांकी एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर स्वतंत्र देश के इस महापर्व स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया एवं स्वतंत्रता सेनानियों को उनके बलिदान के लिए नमन किया।














