

गम्हरिया : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काड्रा मोड़ स्थित बालीडीह फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।डिबा किशुन मेमोरियल क्लब, पदमपुर, बालीडीह, काण्ड्रा मोड़ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा,


झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के,झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य राम दास टुडू ने संयुक्त रूप से किया।स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 48 टीमो ने शिरकत किया ।






वही प्रतियोगिता के दूसरे दिन फुटबाॅल प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया फुटबाॅल प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे रियल फाईटर को 80 हजार, मिलन स्पोर्टिंग उप विजेता को 60 हजार,, तृतीय स्थान पर रहे वरुण स्पोर्टिंग को 30 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे नाईंन स्टार खरसावां को 30 हज़ार,









पाँचवा यूजीएफसी मातकमडीह, छठा सुसेन स्पोर्टिंग पदमपुर,सातवा एकेएसएएम राहड़गोड़ा, आठवाँ नरनिया एलेवेन के टीम को 15- 15 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया इसके अलावे बेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट रेफरी, मैन ऑफ द सीरीज और प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया।




अध्यक्ष कृष्णा बास्के ने कहा कि युवाओं को खेल से हमेशा जुड़े रहना चाहिए. खेल से जुड़े लोग बुरे संगत से दूर रहते हैं. साथ ही खिलाडियों में अनुशासन एवं एक- दूसरे को सहयोग करने की भावना जागती है, नेतृत्व क्षमता विकसीत होती है । उन्होंने बताया कि खेल का जीवन में एक अलग ही महत्व होता है खेलने से हमारा शारीरिक व्यायाम भी होता है ।


वहीं इस दौरान अध्यक्ष कृष्णा बास्के, उपाध्यक्ष सुजान टुडू, सचिव् दिकु किस्कु, सह सचिव इन्द्रो मुर्मू, कोषाध्यक्ष बीरधान बास्के एवं खेलाराम हेम्ब्रम,रापचा पंचायत की मुखिया सुकुमति मार्डी,उदय मार्डी,संतोष टुडू के साथ-साथ भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे ।