Latest Posts

शहिद निर्मल महतो की शहादत दिवस पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ,फूल माला चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि

Spread the love

जमशेदपुर: शहीद निर्मल महतो के 37 वें शहादत दिवस के मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस मुख्य गेट पर स्थापित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने निर्मल महतो को महान क्रांतिकारी और झारखंड अलग राज्य का अग्रणी योद्धा बताया. उन्होंने कहा कि आज के दिन झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरे साल का रूपरेखा तय करती है. निर्मल महतो की शहादत की वजह से ही अलग झारखंड राज्य का सपना साकार हो सका. उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री सीधे कदमा के उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल के लिए रवाना हो गए, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने की संभावना है। वहां एक सभा का भी आयोजन किया गया है। उधर उलियान स्थित समाधि स्थल पर ईचागढ़ की पूर्व विधायक और निर्मल शहीद निर्माण महतो के छोटे भाई की पत्नी सविता महतो ने सपरिवार निर्मल दा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!