Latest Posts

प्राथमिक विद्यालय गुंडी जोड़ा में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Spread the love

टाटा स्टील हॉस्पिटल और टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आज नोआमुंडी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गुंडी जोड़ा में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में नोआमुंडी टाटा स्टील हॉस्पिटल के डॉक्टर मौजूद थे शिविर में आए कुल 138 ग्रामीणों का बारी बारी से चेकअप किया गया टाटा स्टील के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तापस सारंगी छोटे छोटे बच्चो का चेकअप कर रहे थे 32 लोगो का मलेरिया जांच किया गया

जिसमे 6 लोग मलेरिया पोजिट्व पाए गया , स्वास्थ शिविर में आए कुल 138 ग्रामीणों को टाटा स्टील फाउंडेशन के और से मुफ़्त में चेकअप किया गया और सभी को मुफ्त में दवा का वितरण किया टाटा स्टील हॉस्पिटल के सीएमओ डॉक्टर धीरेंद्र कुमार ने सभी ग्रामीणों से को जानकारी दी की अभी बरसात का मौसम है आप सभी लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें अपने आसपास गंदा पानी जमा न होने दे क्यों की गंदे पानी में मच्छर पनपते है जिसके कारण मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है आप सभीबुखार होने पर मलेरिया की जांच करवाए

बीमार होने पर डॉक्टर के पास जाएं न की ओझा गुनी के पास जाकर अपने जान को झोकीम मैं डाले आज के इस स्वास्थ हेल्थ शिविर में मुख्य रूप से टाटा स्टील हॉस्पिटल के सीएमओ डॉक्टर धीरेन्द्र कुमार मोजूद रहे और साथ ही साथ टाटा स्टील हॉस्पिटल एडमिन निरंजन मिश्रा, , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तापस सारंगी डेंटल स्पेशलिस्ट डॉक्टर अशोक मोहंती, डॉक्टर अनन्या पति, डॉक्टर एवेलिना प्रशांत मजूमदार,dr उमंग भारद्वाज,dr एमडी हसीम, लैब टेक्नीशियन सांतनु कु साहू, फार्मासिस्ट हिमांशु मन्ना,

जीएनएम मयंती मुंडिया,टीएसएएफ से डॉक्टर कुशल कुमार साहू, डमरूधर महंत, परितोष गोराई,रजनी गोप, आशीष महतो,और अन्य कर्मी मौजूद रहे, गुंडी जोड़ा के सभी ग्रामीणों ने दिल से टाटा स्टील हॉस्पिटल और टाटा स्टील फाउंडेशन का धन्यवाद किया बताते चले टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा समय पर शिविर लगाकर इसी तरह से ग्रामीणों का मुफ़्त में इलाज किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!