
नोआमुंडी ओवर ब्रिज में सड़क दुर्घटना में एक युवक रोया गोप घायल हो गया है ।उसके हाथ और पैर में लगी चोट लगी है।घायल अवस्था में नोआमुंडी थाने की पुलिस प्रशासन की टीम ने टाटा स्टील एंबुलेंस से घायल को टिस्को अस्पताल पहुंचाया।बताते चले के ओवरब्रिज नोआमुंडी के दोनो किनारे में बारिश का पानी जमा होने के कारण काफी मिट्टी और किचड़ जमा हो गया है जिसके कारण पैदल और बाइक सवार को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है और साथ ही साथ ओवर ब्रिज के मैन रोड के बीचों बीच आवारा पशुओं का अड्डा रहता है एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है और आज ये दुर्घटना हो गई। वो तो भला हो कि सर पे गंभीर चोट नहीं लगी नही तो बड़ी घटना हो सकती थी,