Latest Posts

घाटशिला के सभी टूटी – फूटी सड़कों की मरमती को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

Spread the love

आज भारतीय जनता पार्टी नेत्री डॉ सुनीता देबदूत सोरेन ने अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो को अनुमंडल कार्यालय जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घाटशिला विधानसभा के विभिन्न जन -समस्याओं का जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपी। जिसमें मुख्य रूप से गोपालपुर फाटक के पास जल- जमाव एवं टूटी-फूटी रोड का जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाए । रोड टूटा रहने के कारण जल जमाव अधिक हो जाता है ,इसमें आए दिन दुर्घटना होने की भी संभावनाएं बढ़ती जा रही है। धर्मबहाल पंचायत के अंतर्गत पुराने ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र जो कार्यालय में जमा है । उसे जल्द से जल्द ऑनलाइन पोर्टल में डालकर ऑनलाइन बनाया जाए

ताकि जन्म प्रमाण पत्र से जरूरतमंदों को लाभ मिल सके। कालचिति पंचायत अंतर्गतबुरुडीह डेम का पानी निकासी नही, हो पाने के कारण, किसानों को पानी नहीं मिल पा रही है इसमें सैकड़ो किसानों को खेती से वंचित होना रहा है अगर डेम का पानी सही समय पर मिल जाता है ,तो लोगों का रोजी रोजगार भी बढ़ जाएगी । शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगे सभी जलमिनर का भी जल्द से जल्द रिपेयर करना कभी बात हुआ जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी ने जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान करने का शासन दिया । मौके पर भाजपा मंडल के मंडल उपाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, संजीव लाल ,सांसद प्रतिनिधि जयंतो घोष , नीमा रजक ,सुब्रत दास शिवनाथ मुंडा, निहार दत्त आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!