
दिन दयाल शिशु विद्या मंदिर, निश्चिंतपुर, सोनुवा में आयोजित मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय *अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा* में कार्यक्रम के कोल्हान प्रभारी के रूप में शामिल हुई पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए भाजपा एसटी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री समीर उरांव, साथ में पूर्व मंत्री श्री बढकुंवर गागराई, पूर्व विधायक श्री गुरुचरण नायक, जिला अध्यक्ष संजू पाण्डेय, श्री इंद्रजीत सामड, श्री रामेश्वर तैसुम, श्री शिवा बोदरा,

श्री मनोज बाजपाई, श्रीमती रानी बान्दीया एवं सभी मंडल अध्यक्ष एवं काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे। उत्कृष्ट वोट दिलाने वाले बूथ के अध्यक्ष एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया।