Latest Posts
कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गईसरायकेला खरसावां जिला में तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ, जागरूकता रथ को डीसी दिखाया हरी झंड़ी

जरूरी काम आज सुबह 9:00 से पहले करें समाप्त, कल सुबह 9 से शाम 4 तक पेडों की कटाई के कारण विद्युत् आपूर्ति रहेगी ठप

Spread the love

सरायकेला जिले के कांड्रा क्षेत्र में बरसात में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर विभागीय अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। विद्युत फीडर के लाइन से लगे पेड़ों की टहनियों को काटने का काम शुरू कर दिया गया है जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके। कई जगहों पर पेड़ बड़े होने के चलते बिजली के तार टहनियों के बीच से गुजरे हुए हैं। टहनियों के बीच तारों के होने से हल्की हवा चलने पर ब्रेक डाउन की समस्या बनी रहती है। कई बार बिजली के तार भी टूट जाते हैं। जिससे घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद रहती है। ऐसे में वर्षा के दिनों में पेड़ों की वजह से बिजली सप्लाई बाधित न हो इसके लिए पेड़ों की टहनियों की कटाई शुरू कर दी गई है। बिजली विभाग के कंचन गोस्वामी ने बताया कि ट्रिपिंग मरम्मत सुधार कार्य व टहनियों की कटाई अभियान के कारण आज फीडर नंबर 6 में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।जिससे शनिवार को रापचा ,कांड्रा क्षेत्र अंतर्गत धातकीडीह,बालीडीह,रत्नपुर,रघुनाथपुर,डुमरा,पालुबेड़ा,बडामारी,रायमारा, रेयर दा, श्रीधरपुर बांकीपुर समेत करण गिरी गोड़ा क्षेत्र की सप्लाई प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी । बता दें कि बरसात के दिनों में आंधी व बरसात आने पर अक्सर बिजली गुल हो जाती है और पूरी पूरी रात बिजली गायब रहती है। बिजली कटने पर लोगों को उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल हो जाता है। इसकी एक खास वजह पेड़ों के पास से गुजरने वाले तार का डालियों में फंस कर टूटना होता है । जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है।
वही बिजली विभाग के कंचन गोस्वामी ने उपभोक्ताओं को अपना आवश्यक कार्य सुबह 9 बजे के पूर्व ही निपटा लेने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!