Latest Posts
कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गईसरायकेला खरसावां जिला में तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ, जागरूकता रथ को डीसी दिखाया हरी झंड़ी

टाटा स्टील स्पोर्ट कॉलेक्स में प्रखंड स्तरिय एक दिवसीय सुबरतो फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Spread the love

नोआमुंडी टाटा स्टील स्पोर्ट कॉलेक्स में प्रखंड स्तरिय एक दिवसीय सुबरतो फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीडीओ अनुज बांडों और बाली झोर पंचायत की मुखिया रवि सामद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह फुटबॉल मैच अंडर 15 बालक बर्ग, अंडर 17 बालक वर्ग और अंडर, 17 बालिका वर्ग के टीमो के बीच खेला गया कुल 13 टीमो ने इस खेल प्रतियोगिता में भाग लिया अंडर 15 बालक वर्ग का फाइनल मैच उत्क्रमित हाई स्कूल किरीबुरु और के उत्क्रमित् हाई स्कूल दूधविला के बीच खेला गया

जिसमे उत्क्रमित् हाई स्कूल दूधविला की टीम 2 गोल से विजय रही , अंडर 17 बालक वर्ग का फाइनल मैच पी ए बी एम हाई स्कूल नोआमुंडी और उत्क्रमित हाई स्कूल किरीबुरु के बीच खेला गया जिसमे पी ए बी एम हाई स्कूल की टीम 1/0 गोल से विजय रही, अंडर 17 बालिका वर्ग के फाइनल मैच में उत्क्रमित हाई स्कूल बड़ा जामदा ने पी ए बी एम हाई स्कूल को 3/0 गोल से पराजित कर ट्रॉफि पर अपना कब्जा जमाया।

मैच के समापन समारोह में विजेता टीम के सभी खिलाडियों को बालीझोर पंचायत के मुखिया रवि सामद् के द्वारा मेडल और चम चमाती ट्रॉफी देकर समानित किया गया। मुखिया ने सभी खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा की खेल में हार जीत तो होती रहती है इसलिए जो हारे है उन्हे निराश होने की जरूरत नही है। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ अनुज बांडों, मुखिया रवि सामद्, प्रखंड खेल संजोजक मांगी लाल केराई, बी पी ओ जितेंद्र कुमार केशरी, सी आर पी गौरव आनंद, जॉन बोई पाई, दीपक महतो, खेल टीचर अस्वनि सिंह, नवीन कुमार, किसिंजा सुरेंन, मैच रेफरी दीपक मंडल, विजय वानरा, मोटाइ बोबोनगा, और मैच के कमेंटेटर अरविंद ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!