Latest Posts

नोवामुंडी कॉलेज की एनएसएस इकाई की टीम हातू गांव स्थित वृद्ध आश्रम पहुंची किया एक दिवसीय शिविर का आयोजन, प्राचार्य डॉक्टर मनोजित विश्वास के साथ पूर्व सांसद गीता कोड़ा रही उपस्थित

Spread the love

22 जून शनिवार को नोवामुंडी कॉलेज में प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास के निर्देशानुसार कॉलेज की एनएसएस इकाई की 30 सदस्यीय टीम, शिक्षकों के साथ झींकपानी बास हातू गाँव स्थित वृद्धा आश्रम पहुँच एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर बुजुर्गों का हाल जाना एवं उनसे बातचीत की।मौके पर प्राचार्य डॉ विश्वास के साथ पूर्व सांसद सह लोकप्रिय नेत्री श्रीमती गीता कोड़ा भी उपस्थित थीं।

इस अवसर पर श्रीमती गीता कोड़ा ने छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन बुजुर्गों के प्रति हमारा व्यवहार सम्मानजनक और सहानुभूति पूर्ण होना चाहिए। उन्होने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि माता-पिता अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए, हर दुख को सहते हुए खुद अभावों में जीकर बच्चों को शिक्षा दिलाते हैं लेकिन वही बच्चे शादी करने के बाद माता- पिता का साथ छोड़ देते हैं। उन्होने कहा कि इनकी जरुरतों को समझना और पूरा करना सभी नागरिकों के नैतिक कर्तव्य होना चाहिए।

कॉलेज के एनएसएस मद एवं वार्षिकोत्सव के अवसर पर कॉलेज के छात्र- छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टॉल की आमदनी से प्राप्त राशि द्वारा बुजुर्गों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थ एवं उनके आराम के लिए कुर्सियां श्रीमती गीता कोड़ा व प्राचार्य के हाथो उनके बीच वितरित की गई। छात्र- छात्राओं द्वारा भी वृद्धा आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गो को फलाहार कराया गया।इस आयोजन में पर कॉलेज के एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मुकेश सिंह, प्रो भवानी कुमारी सहित एनएसएस टीम के काफी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!