Latest Posts
आदिवासी एसोसिएशन् के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना बबलू स्पोर्टिंग (कुचाई खरसावां) प्लांटी शूटआउट से हुआ फाइनल का विजेता घोषितनोवामुंडी थाना प्रभारी के निर्देश पे चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियानपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEO

सर्ब जन पेंसन योजना के तहत नोआमुंडी प्रखंड के बाली झोर पंचयत में पेंसन शिविर का आयोजन

Spread the love

सर्ब जन पेंसन योजना के तहत आज नोआमुंडी प्रखंड के बाली झोर पंचयत में 50 से 59 आयु वर्ग के सभी महिला और अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा अनुसूचित जनजाति (एस0टी) पुरुषो को सत् प्रतिशत पेंसन स्कीम से लाभ दिलाने हेतु पेंसन शिविर का आयोजन किया गया

मुखिया रवि सामद् ने बताया की आज पेंसन शिविर में कुल 22 महिला और पुरुषों ने आवेदन फॉर्म जमा किया फॉर्म को सही तरह से भरवाने में सभी पंचायत प्रति निधियों का महत्वपूर्ण योग दान रहा आज के इस सर्व जन पेंसन कार्य क्रम में मुख्य रूप से बाली झोर पंचायत के पंचायत सचिव दिलीप मशकलं भूइंया बाली झरण पंचायत के मुखिया रवि सामद्, पंचायत समिति सदस्य सतीश ठाकुर,

उप मुखिया संजीता लकड़ा, वार्ड सदस्य शृष्टि गुरुंग, मीना सुंडि, आंगन बाड़ी सेबिका मीना मुंडा, गीता देबी, टी आर आई सी एल एफ एच आर प्रियंका गोप, जे एस एल पी एस जेंडर सी आर पी पूनम देवी, समूह की सकीर्य सदस्य साबिता गोप, पुतुल गग्राइ, पूर्व वार्ड सदस्य उषा सांडिल, बेबी मित्रा, और ग्रामीण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!