Latest Posts

आदित्यपुर : बालू के अवैध भंडारण से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी, इस समस्या को लेकर डीसी-एसपी व डीएफओ से मिलकर करेंगे शिकायत

Spread the love

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से जहां अवैध खनन माफियाओं द्वारा निरंतर जारी है, वहीं आवासीय क्षेत्र व वन भूमि में भंडारण से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। बालू माफिया वार्ड 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19 में बालू का खनन व भंडारण बहुतायत कर रहे हैं. वार्ड 17 में जहां मगध सम्राट अस्पताल के सामने और प्रभात पार्क के चहारदीवारी से लगे रात में भंडारण किया जा रहा है वहीं वार्ड 18 में राम मड़ैया बस्ती के पास वन भूमि में बालू का अवैध भंडारण किया जा रहा है. वार्ड 18 के पार्षद रंजन सिंह ने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा है कि वे अपने वार्ड में किसी कीमत पर बालू का खनन व भंडारण नहीं होने देंगे. उन्होंने इस समस्या को लेकर डीसी-एसपी व डीएफओ से मिलकर बालू खनन व भंडारण की शिकायत करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर इससे भी खनन व भंडारण नहीं रुका तो मुख्यमंत्री एवं खनन सचिव से इसकी लिखित शिकायत करेंगे. वहीं वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा भी रात में हो रहे नदियों से अवैध बालू खनन, ट्रैक्टर की शोर और सार्वजनिक स्थलों पर की जा रही बालू भंडारण से आम जनता को परेशानी होने की बात कही है. उन्होंने वार्ड के लोगों के स्वहस्ताक्षरित ज्ञापन डीसी, एसपी, एसडीपीओ और डीएफओ को सौंपने की बात कही है. वहीं खुलेआम हो रहे बालू खनन और भंडारण पर थाना प्रभारी राजन कुमार अनजान बने हुए हैं और अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन होने से साफ इंकार करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!