Latest Posts

पूजा कमेटियों एवं पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक में डीसी ने दिया पूजा से पहले सड़क व स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने का निर्देश

Spread the love


गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आदित्यपुर, आरआईटी और गम्हरिया थाना क्षेत्र के सभी पूजा कमेटियों एवं पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक हुई। इसमें एसपी डॉ विमल कुमार भी मौजूद रहे।बैठक में आदित्यपुर, गम्हरिया एवं आरआईटी के जर्जर सड़क, सड़क अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा छाया रहा। जिस पर उपायुक्त ने पूजा तक सभी जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी स्ट्रीट लाइटों एवं पंडाल के आसपास में लाइट की व्यवस्था व मरम्मत के भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि पूजोनोत्सव के दौरान रात 10 के बाद डीजे पर पूरी तरह से रोक रहेगा। किसी भी परिस्थिति में अश्लील गाने नहीं बजने चाहिए इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश उन्होंने मौजूद सभी पदाधिकारियों को दिया। पूजा के दौरान लगने वाले ठेले- खोमचे एवं पार्किंग का शुल्क वसूली पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने का निर्देश भी दिए। वहीं एसपी डा बिमल कुमार ने पूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतने की बात कही। उन्होंने सभी पूजा कमेटियों से सीसीटीवी कैमरे और पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने एवं पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर्स की प्रतिनियुक्ति करने की अपील की। उन्होंने बताया कि पूजा कमेटियों के साथ सामंजस स्थापित कर सभी थाना प्रभारी नियमित रूप से क्षेत्र में गश्त करेंगे और और असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे। बैठक में मुख्य रूप से आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अंचल अधिकारी गिरेंद्र टूटी, आदित्यपुर, गम्हरिया एवं आरआईटी के थाना प्रभारी समेत जेएआरडीसीएल व विभिन्न ठेका एजेंसी के अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!