चाईबासा से तिलक कुमार वर्मा की रिपोर्ट
केपीसी मूवीस इंडिया के बैनर तले बनी हिंदी शॉर्ट फिल्म अनजान थे हम का शहर में प्रोमोशन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बनारस से लेकर बंगाल के आसनसोल बिहार और झारखंड में इसके प्रोमोशन में फ़िल्म के लेखक और निर्देशक लगे है। इस फ़िल्म में स्थानीय समेत झारखंड और बिहार के कलाकारों ने काम किया है। इस फ़िल्म के निर्देशक तिलक कुमार वर्मा प्रोड्यूसर डॉक्टर के०पी० वर्मा लेखक मोअज़्ज़म बिहारी है।