Latest Posts

कांड्रा थाना में दुर्गा पूजा के मद्देनजर थाना प्रभारी की अध्यक्षता में की गई शांति समिति की बैठक:देखें:VIDEO

Spread the love

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कांड्रा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने किया. बैठक में पूजा समिति, जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों पर दण्डाधिकारी तथा पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने की अपील की.

वहीं कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर जिले के सभी पूजा पंडालों व अन्य चौक- चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. सभी पूजा पंडाल के समिति के लोगों को निर्देश दिया गया कि सीसीटीवी कैमरा पंडाल में लगाएं साथ ही महिला एवं पुरुष के लिए पंडाल में प्रवेश द्वार के लिए अलग से जगह बनाएं साथ ही साथ रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक गाना बजाने में प्रतिबंध किया जाएगा. उन्होंने कहा सभी मिल जुलकर दुर्गा पूजा को मनाएंगे.

किसी भी परिस्थिति में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है, यदि अफवाह की सूचना मिलती है तो तुरंत सूचना पुलिस को देंगे किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं लें.बीडीओ प्रवीण कुमार,अंचलाधिकारी गिरेन्द्र टूटी, कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो,गम्हारिया प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा,ज़िला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह, कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य, श्री श्री दुर्गा पूजा कामिटि कांड्रा कॉलोनी के अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा,

डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा,हुदू मुखिया सुगि मुर्मू,पूर्व उप प्रमुख मनोज महतो,पूर्व उप मुखिया सुबोध सिंह, पूर्व उपमुखिया जयपाल यादव ,फायर ऑफिसर महावीर मुंडा, विनोद कुमार, मेन लाइन मेन सरोज कुमार,एसआई सुनील कुमार भोक्ता, एस आई राहुल कुमार,एस आई शिवजी सिंह, एसआई चंदन कुमार, ए एस आई गुरवा मुंडा, एस आई ए एस आई किशोर मुंडा ,समाजसेवी अजित सेन, फागु मुर्मू,रावण दहन कमिटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो, समाजसेवी दिलीप डे,दुर्गा पूजा कांड्रा बाज़ार अध्यक्ष संजय मोहंती,संजय मोहंती अध्यक्ष, ,सरोज बर्मन सचिव, निर्मल बर्मन उपसचिव,कोषाध्यक्ष करमु मंडल ,मन्नू साव , उपाध्यक्ष संजय हलदार उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!