Latest Posts

सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से चोकरो हेम्ब्रम के चिकित्सा का हुआ मार्ग प्रशस्त

Spread the love

चाईबासा : गोइलकेरा प्रखंड के मोहनसाई गांव निवासी चोकरो हेम्ब्रम पच्चीस वर्षीय जो कि विगत आठ वर्ष से अस्वस्थ है । विदित हो कि आठ वर्ष पूर्व वृक्ष से गिरने के चलते एक पैर फ़्रैक्चर हुआ था , जागरूकता की कमी एवं आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आठ वर्षों स्थानीय स्तर पर ही चिकित्सा करवाया नतीजतन चोकरो हेम्ब्रम का एक पैर लगभग सड़ गया है ।
गोइलकेरा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर बाहन्दा द्वारा समस्या से सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा को अवगत कराए जाने के उपरांत मानवीय संवेदनाओं के आधार पर सांसद श्रीमती कोड़ा के आवश्यक दिशा-निर्देश पर शनिवार को चोकरो हेम्ब्रम को सदर अस्पताल , चाईबासा लाया गया जहाँ डॉ.अभिजीत कुंडू के द्वारा प्राथमिक उपचार जाँच आदि की गई । सोमवार देर शाम जांच परिणाम स्पष्ट होने के बाद एक आधा पैर “घुटना तक” काटने की स्थिति सामने आई । जोकि सदर अस्पताल , चाईबासा में संभव नहीं था , अग्रेतर चिकित्सा के लिए रिम्स राँची रेफर किया गया है । सांसद गीता कोड़ा द्वारा रिम्स राँची प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित किए जाने के बाद मंगलवार को चोकरो हेम्ब्रम जो उसके परिजनों के साथ रिम्स राँची भेजा गया है ।मौके पर जिला बीस सूत्री सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैयां , सुखलाल चकिया , सत्यनारायण सिजुई , तुंगिर बाहन्दा आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!