Latest Posts

बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े जारी करना ऐतिहासिक कदम- पुरेंद्र

Spread the love

आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष, राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी जिला पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़lने वाले वाले आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े जारी किए जाने को ऐतिहासिक कदम बताते हुए केंद्र सरकार से पूरे देश में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग की है l उन्होंने आशा व्यक्त किया कि अब बिहार सरकार आबादी के आधार पर वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक्की के लिए समग्र योजना बनाएगी, साथ ही सभी राजनीतिक दल आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नजीर पेश करेंगेl
उन्होंने शहीद जगदेव प्रसाद के कथन “जिसकी जितनी हो आबादी, उसकी उतनी हो हिस्सेदारी” को दोहराते हुए केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों से आबादी के आधार पर आरक्षण दिए जाने की मांग कीl इस संबंध में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी ने महिला आरक्षण विधेयक 2023 को यथाशीघ्र लागू किए जाने की मांग केंद्र सरकार से करते हुए कहा कि इसमें पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए भी आरक्षण का प्रावधान होना चाहिएl सभी ने केंद्र सरकार से यह भी मांग किया कि देश की आधी आबादी महिलाओं के लिए राज्यसभा एवं विधान परिषद में भी आरक्षण का प्रावधान किया जाना चाहिएl संवाददाता सम्मेलन में राजद के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता संजय कुमार, बैजू यादव उपस्थित थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!