Latest Posts

राष्ट्रपिता बापू के जन्मजयंती पर अर्जुन पुस्तकालय में मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

सरायकेला:: राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के जयंती के अवसर पर सोमबार को सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत मुरुप पंचायत मुख्यालय गाँव स्थित अर्जुन पुस्तकालय के विद्यार्थियों के बीच मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित श्री झारखण्ड सीमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट खरसवां के सी एस आर श्री बद्रीनाथ डे ने पुस्तकालय के विद्यार्थियों को करियर कौंसिल के लिए मोटिवेट करते हुए कहा कि विद्यार्थी समय व्यर्थ न गवाएं और समय का सदउपयोग करें। विद्यर्थी लक्षय निर्धारण कर लगन पूर्वक अध्ययन करें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने अर्जुन पुस्तकालय को हर संभव मदद करने की भी बात कही। अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने बताया कि शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वह किसी तरह की ग्रहण की गई हो। एही नहीं बल्कि शिक्षा अक्षय संपति है जो कभी भी नष्ट नहीं होता है और ना ही इसकी चोरी होने का भय रहता। इससे पूर्व अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष महतो ने की जबकि धन्यवाद ज्ञांपन ललित प्रधान ने किया।

इस अवसर पर मुरुप पंचायत समिति सदस्या श्रीमती अनिता प्रधान ने अर्जुन पुस्तकालय को कई उपयोगी पुस्तकें दान स्वरूप प्रदान किये ।मौके पर मुरुप पंचायत समिति सदस्या श्रीमती अनिता प्रधान, मुरुप के ग्राम प्रधान जीतमोहन महतो,अर्जुन पुस्तकालय मुरुप के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान, अजीत प्रधान, ललित प्रधान, विकास प्रमाणिक, देवाशीष प्रमाणिक, आशीष प्रमाणिक, मृत्युंजय प्रमाणिक, धनंजय प्रमाणिक, अमीर प्रमाणिक, समीर प्रमाणिक, महादेव प्रमाणिक, अभिलाष प्रमाणिक, संतोष महतो समेत कई विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!