
डीडीसी, खरसावां सीओ,सांसद प्रतिनिधि,केन्द्र प्रभारी समेत सबों ने बापू के चित्र में श्रद्धासुमन अर्पित कर किया उन्हें कोटिशः नमन
झारखंड राज्य खादी एवम ग्रामोद्योग बोर्ड की और से खादी परिधान व कपड़ों पर 25 फीसदी तक कि भारी छूट ,आज से शुरू ।
राजखरसवां स्थित खादी एम्पोरियम में खरीदारी के लिए युवाओं में दिखा खासा उत्साह।
सरायकेला :: सरायकेला खरसावां जिला अंर्तगत खरसावां प्रखंड के आमदा स्थित खादी पार्क में अति श्रद्धा भाव से सोमबार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिले की डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, अंचल अधिकारी खरसावां शिला ओरांव,सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी ,केंद्र प्रभारी मनोज शर्मा एवं उपस्थित सबों ने गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर

उन्हें कोटिशः नमन किया। तत्पश्चात अतिथिगणों के द्वारा बापू के जीवनादर्शों पर प्रकाश डालते हुए शांति, सहिष्णुता, समझ और अहिंसा की विशेषता वाली संस्कृति के महत्व पर चर्चा की। मौके पर सबों ने स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन का संकल्प लिया। इस अवसर पर खादी एम्पोरियम में केंद्र प्रभारी मनोज शर्मा ने जिले के डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान श्री गागराई ने खरीदारी करने पहुंचे लोगों से बातचीत भी किया।केंद्र प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से गांधी जयंती पर बोर्ड के निर्मित कपड़ों पर कैटेगरी अनुसार 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है

जो कि जनवरी 2024 तक दी जाएगी।मौके पर खादी एम्पोरियम आमदा में खादी कपड़ों की नई रेंज व उपलब्ध छूट का फायदा लेने पहुंचे युवा वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिला।उक्त एम्पोरियम में बुजुर्ग,जवान,महिला,पुरुष सभी वर्गों के लिए

खास डिज़ाइन ,आकर्षक कलर के रंग बिरंगे खादी परिधान उपलब्ध हैं। मौके पर जिले के डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई,

अंचल अधिकारी खरसावां – शिला ओरांव, सांसद प्रतिनिधि अमित केशरी,केंद्र प्रभारी मनोज शर्मा,भारती महतो समेत गणमान्य जन एवम आमजन उपस्थित रहे।