
भारत वर्ष में स्वच्छता ही सेवा कैंपेन की शुरुआत 15 सितंबर से की गई थी और यह अभियान 2 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। यह स्वच्छता पखवाड़ा 1 अक्टूबर, 2023 को पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। जिसको लेकर आज सरायकेला जिला के कांड्रा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कचरा मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य को लेकर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कांड्रा आरपीएफ ने रविवार को स्टेशन व बैरक में सफाई अभियान चलाया।

मौके पर आरपीएफ के अधिकारी व रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने अपने हाथ में झाडू लेकर स्टेशन परिसर की सफाई की। कांड्रा आरपीएफ प्रभारी अस्मित बर्मा ने कहा कि 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक रेलवे में स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है।

इस दौरान रेलवे परिसर और बैरक में साफ-सफाई किया गया और रेलयात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया.उन्होंने बीमारी से बचने के लिए स्वच्छता अपनाने की बात कही। रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने को कहा। मौके पर मुख्यरूप से आरपीएफ प्रभारी अस्मित वर्मा के साथ आरपीएफ के जवान मौजूद थे।