Latest Posts

रेलवे सम्पति की रक्षा एवं स्वयं की सुरक्षा को लेकर सीनी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीनी के बच्चों को किया जागरूक.

Spread the love

सीनी: सीनी रेलवे सुरक्षा बल के ओसी अमल कुमार घोष के नेतृत्व में बुधवार के दिन सीनी स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों को रेलवे सम्पति की सुरक्षा एवं मानव तस्करी से बचाव को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीनी आरपीएफ के ओसी अमल कुमार घोष द्वारा भारत माता के चित्र के समीप दीप जलाकर एवं पुष्पार्चन कर किये. तत्पश्चात ओसी अमल कुमार घोष ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की रेलवे सम्पति राष्ट्रीय सम्पति है इसे रक्षा करना हम सबों का कर्तव्य है. रेलवे फाटक यदि बंद हो तो लाइन पार नहीं करना चाहिए.

कभी भी चलती ट्रेन में पत्थर नहीं फेंकना चाहिए. यदि आप ट्रेन में सफर कर रहे है,तो किसी भी अजनबी से कुछ भी नहीं लेना चाहिए. रेलवे लाइन भी पार करना क़ानूनी अपराध है. सदैव ओवर ब्रिज से ही जाना उचित है. ट्रेन के पाँवदान में भी बैठना जानलेवा हो सकता है. अंत में आरपीएफ द्वारा विद्यालय प्रांगण में फलदार वृक्षरोपण भी किया गया.

साथ में स्कूली बच्चों के लिए खेल सामग्री का भी वितरण किये. मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के ओसी अमल कुमार घोष के अलावे कॉन्स्टेबल बाल चंद्र साहू, एन सी महतो के अलावे विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार शिक्षकों में शेखर महतो, त्रिलोचन महतो, प्रदीप ज्योतिषी, गोपाल प्रधान, प्रभा रानी, फरजाना तबस्सुम के अलावे दर्जनों शिक्षक एवं सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!