Latest Posts

कांड्रा : धातकीडीह में राशन कार्ड धारियों ने माँ दुर्गा महिला समिति पीडीएस डीलर के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,देखें:VIDEO

Spread the love

VIDEO

कांड्रा पंचायत अंतर्गत धातकीडीह में राशन कार्ड धारियों ने माँ दुर्गा महिला समिति PDS डीलर कें खिलाफ आज जोरदार प्रदर्शन किया। काफी संख्या में महिला प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए। वहीं इस समस्या से अवगत होने के लिए आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा समिति के अध्यक्ष सह मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी कांड्रा धातकीडीह पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्या से संग्राम मार्डी को अवगत कराया।संग्राम मार्डी को ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर बताया की जुलाई महीना से पंचिंग लेने के बाद भी खाद्य पदार्थ नहीं मिल रही है, ऐसा सिलसिला 3 महीने से चल रहा है । कार्ड धारियों ने बताया कि जुलाई के महीने से राशन देने के नाम से पंचिंग करवा लिया जा रहा है पर राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है

जो राशन प्रति लाभुक पांच किलो मिलना है उसे 3 किलो ही दिया जा रहा है ।इसी को लेकर आज ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया है । आदिवासी भूमि रक्षा समिति के मुख्य सलाहकार सह अध्यक्ष संग्राम मार्डी ने कहा कि इसका शिकायत जिला आपूर्ति पदाधिकारी से किया जाएगा।


वही प्रदर्शन करने वालो में आदिवासी भूमि रक्षा समिति के मुख्य सलाहकार सह अध्यक्ष संग्राम मार्डी, वार्ड सदस्य बिंमल कुमार महतो,मंजू महतो,जागरी महतो,ममता महतो,मोहनी महतो, बबिता कुम्भकार,आरती देवी,पोदा देवी,अनिशा महतो,सुनीता महतो,संध्या रानी महतो,जोतशना महतो,ढोढ़ी देवी,राधिका देवी शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!