Latest Posts

सत्र 2023- 25 के लिए चाईबासा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का होगा चुनाव, तारीख तय

Spread the love

नोवामुंडी-आगामी 29 सितम्बर को चाईबासा के रविन्द्र भवन में चैम्बर ऑफ कॉमर्स चाईबासा का सत्र 2023-25का चुनाव होना है।चुनाव में अपने अपने गुट के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं अन्य पदों के प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी गुट के प्रत्याशी चैम्बर के सदस्यों एवं ब्यवसायियों के बीच सम्पर्क अभियान चला रहे हैं

।इसी अभियान के तहत आज चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के टीम प्रगति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अन्य प्रत्याशियों ने नोवामुंडी बाजार समिति अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता के आवासीय कार्यालय में समिति पदाधिकारियों एवं ब्यवसायियों के साथ बैठक कर अपने घोषणा पत्र में दिए गए वायदों पर चर्चा कर अपने प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की

।टीम प्रगति के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एवं निर्वतमान अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने समिति एवं ब्यवसायियों से अपने नेतृत्व क्षमता संघर्षशीलता एवं अनुभव को साझा करते हुए प0 सिंहभूम के सभी वैध व्यवसायियों को भयमुक्त वातावरण देने,प0 सिंहभूम के विकास के लिए औधोगिक पार्क की स्थापना करने,ब्यवसायियों को नो एंट्री से निजात दिलाने एवं ऑन लाइन ब्यापार में कमी लाने का आश्वासन दिया।चुनावी सम्पर्क अभियान में मधुसूदन अग्रवाल नोवामुंडी बाजार समिति अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता सचिव अनवर खान,उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी शिबू लाल अग्रवाल विकास गोयल नीरज सन्दवार राजीव ख़िरवाल कार्यकारिणी सदस्य प्रत्याशियों में गोविंदा खेतान मृणाल सर्राफ श्रीमती निशा केडिया निशान चौबे नित्यम नेवटिया पीयूष गोयल राजेश कुमार अग्रवाल सौरभ कुमार गुप्ता विकास अग्रवाल एवं विवेक कुमार सिन्हा तथा नोवामुंडी के ब्यवसायियों में मुख्य रूप से नोवामुंडी बाजार समिति अध्यक्ष अरुण गुप्ता सचिव अनवर खान सचिन सेठ सुनील सेठ सचिन कारनानी दिलीप अग्रवाल एवं सुमित पोद्दार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!