Latest Posts

जयप्रकाश उद्यान में सड़क नहीं बनने से टाटा- कांड्रा मेन रोड जाम करेंगे आदित्यपुर वार्ड 17 के लोग

Spread the love


आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 के जयप्रकाश उद्यान से लेकर लक्ष्य अपार्टमेंट तक सड़क को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रविवार को स्थानीय लोगों ने सड़क के मुद्दे को लेकर एक बैठक की। इसमें पूर्व पार्षद नीतू शर्मा भी मौजूद रहीं। लोगों ने साफ कर दिया है कि अब मान- मनौवल नहीं सड़क के लिए सड़क पर उतरना होगा। इस दौरान दस दिनों में समाधान नहीं मिलने पर टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग को जाम करने की चेतावनी दी गई। पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि उक्त सड़क को लेकर पिछले डेढ़ दशक से लोग आंदोलनरत हैं। लागभग सभी मंच तक स्थानीय लोगों ने अपनी फरियाद लगाई लेकिन कोरा आश्वासन तक सिमट गई। नगर निगम के पिछले कार्यकाल में काफी जद्दोजहद के बाद उक्त सड़क के लिए वन विभाग से एनओसी मिला।उन्होंने बताया कि इस सड़क बनने से करीब दस हजार आबादी की सीधा लाभ मिलेगा। इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर नगर निगम और जिला प्रशासन की चुप्पी समझ से परे है। बैठक में पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, बिल्डर सूरज भदानी, ओम प्रकाश कुशवाहा, भरत सिंह, प्रमिला देवी, प्रतिमा देवी, जितेंद्र रजक, राजू सिंह, पवन सिंह, एनके श्रीवास्तव, कनक तिवारी, शशांक कुमार, सिद्धेश्वर विश्वकर्मा, भीम सिंह, अभिनंदन मोहन, विनीत सहाय, डीपी ठाकुर, डीएन सिंह, एके सिंह, अनिल प्रसाद, कौशल सिंह, सरोज सिंह, विनीत सहाय, दिनेश साहू, अरविंद कुमार, शंभू यादव, रवि शंकर, शिव शेखर प्रसाद, रविंद्र कुमार, अजय कुमार, संदीप चौधरी, आरती चौरसिया, जतन कुमार, मनोज अग्रवाल, कैलाश पाठक, नीरज श्रीवास्तव, अभय सिन्हा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!