
कांड्रा स्टेशन में रांची से हावड़ा जानें वाली वन्दे भारत ट्रेन का स्वागत किया गया . कांड्रा प्रभारी अस्मित वर्मा ने सेल्यूट कर वंदे भारत का स्वागत किया .इस बीच कांग्रेसी नेता प्रकाश कुमार राजू, दिवाकर मिश्रा,अमित कुमार , के0 दुर्गा राव, समाजसेवी जोगिंदर महतो, बलदाऊ तिवारी, सरोज महतो आदि उपस्थित थे.

वंदे भारत ट्रेन की खासियत

वंदे भारत एक्सप्रेस 100% स्वदेशी ट्रेन है , वंदे भारत बहुत ही कम समय में अपने उच्चतम गति सीमा को प्राप्त कर लेती है ,भारतीय ट्रेनों में स्वतंत्र लोकोमोटिव होते हैं हालाँकि, वंदे भारत ट्रेन में मेट्रो ट्रेन के समान एक एकीकृत मोटर इंजन है, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 100 किमी की स्पीड तक पहुँचने में मात्र 52 सेकंड का समय लगाती है आदि कई ऐसी खासियत है जो वंदे भारत को खास बनाती है .